Bihar News: पति निकला नशेड़ी, शादी के बाद खुली पोल तो पत्नी ने SP से सुरक्षा की लगाई गुहार

Bihar News: मुजफ्फरपुर में एक विवाहिता ने अपने नशेड़ी पति की प्रताड़ना से तंग आकर सिटी SP से सुरक्षा की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि पति नशे की हालत में उसके कमरे पर पत्थर फेंकता है और मारपीट करता है.

By Anshuman Parashar | April 7, 2025 9:29 PM
feature

Bihar News: मुजफ्फरपुर के चंद्रलोक गुमटी स्थित रेलवे क्वार्टर में रह रही एक पीड़ित विवाहिता ने अपने नशेड़ी पति पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के साथ-साथ हत्या की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने सिटी SP विश्वजीत दयाल को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई, जिसके बाद वह काजीमोहम्मदपुर थाना पहुंचकर भी मामले की विस्तृत जानकारी दी.

शादी के बाद खुली हकीकत, निकला नशे का आदी

पीड़िता ने बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी वैशाली जिले के एक युवक से हुई थी. शादी के समय उसे यह बताया गया कि पति केरल की एक प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत है. लेकिन, शादी के बाद सच्चाई कुछ और ही निकली. युवक ने नौकरी छोड़ दी और स्मैक, गांजा और भांग जैसे नशे की गिरफ्त में आ गया.

पत्थर फेंक कर जान लेने की कोशिश

नशे में धुत होकर वह देर रात तक पत्नी की बेरहमी से पिटाई करता था. उसने कई बार पत्नी की जान लेने की कोशिश भी की. महिला ने बताया कि एक रात उसके पति ने रेलवे ट्रैक से पत्थर उठाकर उस कमरे पर फेंका जिसमें वह सो रही थी. इतना ही नहीं, जब वह कमरे में जबरन घुसा और मारपीट करने लगा तो महिला ने डायल 112 पर कॉल किया पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह छत से कूदकर फरार हो गया.

पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की

पीड़िता ने कहा, “मैंने इस रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की. सोचा पति सुधर जाएगा, लेकिन अब मामला मेरी जान पर बन आया है.” महिला ने पुलिस से सुरक्षा और कठोर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़े: कौन है बिहार का कुख्यात अपराधी बुटन चौधरी? जिसके घर से STF ने बरामद की AK-47 और हैंड ग्रेनेड

इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि घर की चारदीवारी के भीतर होने वाली हिंसा कब तक छिपाई जाती रहेगी, और पीड़ित महिलाओं को इंसाफ कब मिलेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version