जीएसटी के डर से अब आने लगा 26 किलो के चावल का बैग

एक किलो चावल की कीमत यदि 50 रुपये है तो 25 किलो चावल की कीमत 1250 रुपये होगी और उस पर पांच फीसदी जीएसटी मिला कर ग्राहकों को 1312.50 रुपये देने होंगे.

By Anuj Kumar Sharma | March 25, 2025 8:45 PM
an image

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

यदि ग्राहक ने 26 किलो चावल का बोरा खरीदा तो उस पर जीएसटी नहीं लगेगा. इस लिहाज से ग्राहकों को 26 किलो चावल की कीमत 1300 रुपये देनी होगी. ग्राहकों को 62.50 रुपये की बचत होगी. यही कारण है कि चावल मंडी में अब 25 किलो के चावल के बैग की सप्लाई नहीं हो रही है. जीएसटी के नियम के कारण कंपनियों ने 25 किलो का चावल बैग बाजार में भेजना बंद कर दिया है. अनाज मंडी के होलसेल दुकानदारों का कहना है कि अब ग्राहक भी 26 किलो के चावल बैग की ही मांग करते हैं. इससे हमलोग को भी रिटर्न से मुक्ति रहती है और ग्राहकों को भी टैक्स नहीं चुकाना पड़ता. चावल व्यवसायी प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी के नियमों का सरलीकरण होना चाहिये. कुछ नियम ऐसे हैं, जिसका कोई मतलब नहीं है. इससे सरकार को फायदा के बजाय घाटा ही होता है. ऐसे भी अनाज पर जीएसटी नहीं लगना चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version