उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
यदि ग्राहक ने 26 किलो चावल का बोरा खरीदा तो उस पर जीएसटी नहीं लगेगा. इस लिहाज से ग्राहकों को 26 किलो चावल की कीमत 1300 रुपये देनी होगी. ग्राहकों को 62.50 रुपये की बचत होगी. यही कारण है कि चावल मंडी में अब 25 किलो के चावल के बैग की सप्लाई नहीं हो रही है. जीएसटी के नियम के कारण कंपनियों ने 25 किलो का चावल बैग बाजार में भेजना बंद कर दिया है. अनाज मंडी के होलसेल दुकानदारों का कहना है कि अब ग्राहक भी 26 किलो के चावल बैग की ही मांग करते हैं. इससे हमलोग को भी रिटर्न से मुक्ति रहती है और ग्राहकों को भी टैक्स नहीं चुकाना पड़ता. चावल व्यवसायी प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी के नियमों का सरलीकरण होना चाहिये. कुछ नियम ऐसे हैं, जिसका कोई मतलब नहीं है. इससे सरकार को फायदा के बजाय घाटा ही होता है. ऐसे भी अनाज पर जीएसटी नहीं लगना चाहिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है