:: बकुची में पीपा पुल पर चढ़ गया था पानी, शाम तक फिर आवागमन हुआ सुचारू
प्रतिनिधि, कटरा प्रखंड के प्रमुख नदी बागमती के जलस्तर में अचानक लगभग पांच फुट की वृद्धि हो जाने से पीपा पुल के दक्षिण भाग में सड़क के ऊपर बाढ़ का पानी चढ़ गया. इससे प्रखंड के उत्तरी हिस्से के 14 पंचायतों के लोगों को प्रखंड मुख्यालय से लगभग छह घंटे तक सड़क संपर्क भंग रहा. बकुची निवासी धर्मेंद्र कमती ने बताया कि सुबह लगभग चार बजे से बारह बजे दिन तक पीपा पुल बंद रहने के कारण प्रखंड के उत्तरी हिस्से के बसघट्टा, चंगेल, कटाई, पहसौल, लखनपुर, यजुआर मध्य, यजुआर पश्चिम, यजुआर पूर्वी, बंधपुरा, तेहबारा, बर्री,तेहबारा, नगबारा, बेलपकौना पंचायत के लगभग 50 गांवों के लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक आने के लिए दो से पंद्रह किलोमीटर की जगह लगभग चालीस किलोमीटर दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय आना पड़ा. हालांकि देर शाम तक जलस्तर में कमी आने पर फिर से पीपा पुल को चालू कर दिया गया.
सताने लगी बाढ़ की चिंता
बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी रहने के कारण प्रखंड के बकुची, पतारी, नवादा, परती टोला, बर्री, चंदौली, बलुआ, माधोपुर, अंदामा सहित अन्य गांव के लोगों को बा़ढ की विभीषिका की चिंता सताने लगी है. बकुची निवासी हंसराज भगत, पूर्व मुखिया रामसकल भगत सहित अन्य लोगों का कहना है कि जलस्तर में वृद्धि जारी रही तो बकुची, पतारी, अंदामा, पतारी, नवादा सहित अन्य गांव के खेतों में लगे सैकड़ों एकड़ सब्जी फसल बर्बाद हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है