मुजफ्फरपुर. पूर्व मध्य रेलवे (इसीआर) महाप्रबंधक (जीएम) छत्रसाल सिंह 28 जून शनिवार को पटना साहिब से बगहा तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करेंगे. जीएम सुबह 09:50 बजे पटना साहिब से अपनी विशेष ट्रेन से चलेंगे. इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य दानापुर, सोनपुर और समस्तीपुर मंडलों के तहत आने वाले पटना-बापूधाम मोतिहारी खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करना है. वह अपनी ऑब्जरवेशन कार से स्टेशनों का भी निरीक्षण करेंगे. इस दौरान मुजफ्फरपुर में रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के कार्यों का भी निरीक्षण किया जायेगा. इसको लेकर जंक्शन पर तैयारी शुरू हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें