Muzaffarpur : आठ मकान जले, आग लगाने का एक-दूसरे पर आरोप

Muzaffarpur : आठ मकान जले, आग लगाने का एक-दूसरे पर आरोप

By ABHAY KUMAR | July 5, 2025 9:33 PM
an image

प्रतिनिधि, कांटी मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी के रमतोमहा में शुक्रवार की देर रात आठ लोगों के नवनिर्मित मकान में आग लग गयी़ मामले को लेकर एक पक्ष ने भूमि विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है. वहीं आरोपी पक्ष के लोगों का आरोप है कि घर वालों ने खुद मकान में आग लगायी है. उपेंद्र महतो, बालेंद्र महतो, गीता देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि देर रात हथियार से लैस दबंगों ने उनलोगों के घरों में आग लगा दी. आरोपी जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. लोगों ने पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया. इधर, दूसरे पक्ष ने आग लगाने के आरोप को झूठ बताया. उन्होंने कहा कि झूठे केस में फंसाने के लिए स्वयं मकान में आग लगाई गयी है. उनके पास जमीन के सभी कागजात व रसीद हैं. जमीन पर धारा 144 का उल्लंघन कर अवैध तरीके से झोपड़ी खड़ी कर ली गयी थी. पुलिस से मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की. ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि एक ही जमीन पर दोनों पक्ष के दावे को लेकर हुए विवाद के बाद जमीन पर धारा 144 लगायी गयी थी. न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर जबरन मकान बनाया जा रहा था़ काम रोकने पर पुलिस से दुर्व्यवहार भी किया गया. घटना की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version