दीपक – 8
मुजफ्फरपुर.
महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय में वन महोत्सव सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ.वनस्पति विज्ञान में चित्रांकन व नारा लेखन की स्पर्धा में छात्राओं ने प्रतिभा दिखायी. प्राचार्य डॉ कनुप्रिया ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कहा कि वृक्ष हमारे बड़े भाई की तरह हैं. वे हमारा ख्याल रखते हैं और हमें उनका ख्याल रखना चाहिये. चित्रांकन प्रतियोगिता में फबीली प्रथम, दीक्षा द्वितीय व सोनाली व मधु को तृतीय स्थान मिला. नारा लेखन स्पर्धा में अनुभूति प्रिया प्रथम, खुशी द्वितीय व निधि तृतीय रही. स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डॉ श्वेता यादव ने दिया. कार्यक्रम में डॉ नवनीता, डॉ राघवेन्द्र, डॉ आभा, डॉ अर्चना गुप्ता, डॉ पल्लवी, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ राकेश रंजन, सुरभि, सलोनी, नरविदा स्वाति, दिव्या, शताक्षी आदि छात्राएं माैजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है