प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखा कर किया शुभारंभ स्टेशनों पर लोको पायलट व गार्ड को माला पहना कर किया स्वागत सरैया हॉल्ट पर टिकट नहीं मिलने से लोगों को यात्रा से वंचित होना पड़ा प्रतिनिधि, सरैया हाजीपुर-सुगौली रेललाइन के शिलान्यास के 21 वर्ष बाद वैशाली एवं देवरिया के बीच शुक्रवार को पहली बार विद्युत चालित सवारी गाड़ी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीवान से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया. वैशाली से सरैया हॉल्ट, पारू खास स्टेशन होते हुए देवरिया स्टेशन के बीच करीब 30 किमी तक सेवा विस्तारित होने पर लोगों में हर्ष व्याप्त था. अपने निर्धारित समय से आधा घंटा विलंब से पहुंची सवारी गाड़ी को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से बच्चे, बूढ़े, नौजवान व महिलाएं सुबह 10 बजे से सरैया हाल्ट पर पहुंच चुके थे. फूलों से सुसज्जित ट्रेन के सरैया हॉल्ट पर रुकते ही मुखिया पति लाल बिहारी महतो, पंचायत समिति सदस्य अनिल राम, नवीन कुमार सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में लोको पायलट, गार्ड को फूल माला पहना कर स्वागत किया. मुखिया पति लाल बिहारी महतो ने बताया कि हाजीपुर-सुगौली रेलखंड विस्तार से वैशाली पहुंचने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को रेल सुविधा का लाभ मिलेगा. वहीं सरैया हॉल्ट पर टिकट नहीं मिलने से यात्रा करने वाले लोगों को वंचित होना पड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें