आक्रोशित उपभोक्ताओं ने विभाग के खिलाफ की नारेबाजी स्थायी समाधान नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी प्रतिनिधि, मनियारी रामदयालु नगर टाउन थ्री से संचालित क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती और पिछले 16 घंटे से आपूर्ति ठप होने से लोगों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा. भीषण गर्मी में बिजली गुल होने से नगर पंचायत माधोपुर सुस्ता के उपभोक्ताओं ने जनप्रतिनिधियों के साथ सड़क पर उतरकर बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगाये़ पूर्व पंसस उमेश राज, लखींद्र यादव, मो. शमीम, नरेंद्र कुमार, अरविंद शर्मा, वार्ड पार्षद मो. शमशाद, विनोद कुमार, मोहम्मद अली, शशिकांत ठाकुर, रामबीश शाह समेत दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली आपूर्ति ठप होने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. अंधेरे और भीषण गर्मी से आठ पंचायतों के दो दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हैं, जिनमें माधोपुर सुस्ता, पुरुषोत्तमपुर, चैनपुर वाजिद, अमरख आदि हैं. पानी की किल्लत और गर्मी से लोग परेशान है़ं स्मार्ट मीटर के नाम पर वसूली करने वाले अधिकारी और कर्मी के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है. बताया कि प्रखंड के कुढ़नी, तुर्की, केरमा, अख्तियारपुर पड़ेया सब स्टेशन से जुड़ी जेई और लाइनमैन का मोबाइल का नेटवर्क हमेशा व्यस्त रहता है. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मो. सैफ अली ने विभाग को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि विभागीय लापरवाही से आमजन त्रस्त है. विभाग जल्द स्थायी समाधान निकाले, नहीं तो आंदोलन किया जायेगा़ वहीं बताया सरकार निर्बाध बिजली आपूर्ति का निर्देश देती है और अधिकारियों की उदासीनता से आमजन परेशान है.
संबंधित खबर
और खबरें