सड़क निर्माण ने काटी बिजली, अस्पताल से कलेक्ट्रेट तक की बिजली रही दो घंटे गुल

Electricity till the collectorate was cut off

By Devesh Kumar | June 30, 2025 8:13 PM
an image

::: कंपनीबाग सिटी पार्क के समीप बने स्मार्ट फीडर से होती है विद्युत सप्लाई, अंडरग्राउंड 33 केवीए वायर के नुकसान पहुंचने के कारण उत्पन्न हुई समस्या

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सदर अस्पताल रोड चल रहे सड़क निर्माण कार्य ने सोमवार को भीषण गर्मी के बीच लोगों की परेशानी बढ़ा दी. सदर अस्पताल रोड पर चल रहे कालीकरण के काम के दौरान कंपनी बाग स्मार्ट फीडर की अंडरग्राउंड 33 केवीए लाइन बाधित हो गयी, जिससे सदर अस्पताल से लेकर कलेक्ट्रेट और कोर्ट कैंपस तक लगभग दो घंटे बिजली गुल रही. इस अचानक हुई कटौती से लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा. दरअसल, सदर अस्पताल रोड पर कालीकरण और पेवर ब्लॉक लगाने का काम चल रहा है. पेवर ब्लॉक के लिए मिट्टी हटाने के दौरान मिट्टी के भीतर से गुजर रही 33 केवीए की बिजली लाइन डिस्टर्ब हो गयी. गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, लेकिन लाइन बाधित हो गयी. यह घटना देर रात की बताई जा रही है. हालांकि, कंपनीबाग स्मार्ट फीडर को सिकंदरपुर के अलावा नया टोला पावर सब स्टेशन से भी बिजली मिलती है. सिकंदरपुर पीएसएस से आने वाली अंडरग्राउंड 33 केवीए लाइन डिस्टर्ब होने पर बिजली कंपनी ने फौरन नया टोला पीएसएस से सप्लाई शुरू कर दी. लेकिन, सोमवार दिन में लाइन को ठीक करने के लिए पूरी तरह बिजली काटनी पड़ी, जिससे करीब दो घंटे तक सदर अस्पताल, कलेक्ट्रेट, कोर्ट कैंपस और आस-पास के इलाकों में बिजली नहीं रही. भीषण गर्मी में बिजली गुल होने से सभी परेशान दिखे. नगर निगम और बिजली कंपनी के इंजीनियर भी इस समस्या को लेकर काफी देर तक हलकान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version