मुजफ्फरपुर. उपमुख्य संवाददाता, श्रावणी मेला में निर्बाध विधुत आपूर्ति हेतु मंगलवार को वी ग्रिड उपकेंद्र भिखनपुरा में मेंटेंनेंस कार्य किया जायेगा, जिससे 33केवी. नयाटोला व ढोली फीडर से सुबह 10 से 12 बजे के बीच एक-एक घंटे के लिए बिजली बाधित रहेगी. इसके अलावा रामदयालु में 33 केवी में काम होने के कारण सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. इससे रामदयालु, सिद्धार्थपुरम, अघोरिया बाजार, ओरियेंट क्लब, शेरपुर और आरडीएस कॉलेज के समीप बिजली बाधित रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें