बागमती-लखनदेई मेगा ब्रिज निर्माण में अतिक्रमण बना बाधा

बागमती-लखनदेई मेगा ब्रिज निर्माण में अतिक्रमण बना बाधा

By Prabhat Kumar | June 29, 2025 9:37 PM
an image

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बागमती-लखनदेई नदी पर बन रहे मेगा ब्रिज के निर्माण कार्य में अतिक्रमण के कारण बाधा उत्पन्न हो गयी है. इस समस्या से निर्माण कार्य लगातार बाधित हो रहा है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक आशुतोष सिन्हा ने इस संबंध में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को अवगत कराया है. निदेशक ने अतिक्रमण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इसे अविलंब खाली कराने की दिशा में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि यह समस्या फरवरी-मार्च से बनी हुई है. पूर्व में एसडीओ पूर्वी को भी इससे अवगत कराया गया था, जिन्होंने इस वर्ष मार्च में अतिक्रमण हटाने का आदेश भी जारी किया था. तीन दिन बाद इस आदेश पर तत्काल रोक लगा दी गयी थी. बताया जा रहा है कि इसके बाद कागजात का अवलोकन किया गया और कार्यस्थल का भी जायजा लिया गया. एसडीओ पूर्वी ने फिर से इसे हटाने का आदेश जारी किया, लेकिन तीन माह बीतने के बाद भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. परियोजना निदेशक ने बताया कि मेगा ब्रिज के एप्रोच पथ के संरेखण में मकान और अन्य संरचनाएं आ रही हैं. उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को तीन खेसरा का पूरा ब्योरा भेजते हुए इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है ताकि पुल का निर्माण कार्य सुचारु रूप से आगे बढ़ सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version