वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर निगम प्रशासन की टीम ने छाता चौक से कटही पुल सब्जी मंडी तक गुरुवार को अतिक्रमण खाली कराया. इस रोड में सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण होने के कारण आवागमन में काफी परेशानी होती है. स्थायी दुकान से लेकर फुटपाथी दुकानदारों ने यहां अतिक्रमण किया था. अतिक्रमण हटाओ दल के पहुंचते ही फुटपाथी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान समेटने लगे. वहीं स्थानीय दुकानदार जिन्होंने अपनी दुकानें सड़क पर सजा रखी थी, वह भी दुकान का सामान एकजुट करने लगे. टीम ने कुछ दुकानदारों पर जुर्माना भी किया. साथ ही आगे से गलती करने पर अधिक जुर्माना की चेतावनी दी गयी. कटही पुल सब्जी मंडी पहले अंदर तक सीमित थी जो धीरे-धीरे मंडी के बाहर तक निकल गयी है. इस कारण वहां से बड़ी गाड़ियों को आने-जाने में परेशानी होती है. अगर एक साथ छाता चौक और चंद्रलोक चौक की ओर से चौपहिया वाहन आते हैं तो माेड़ के पास गाड़ी टर्न नहीं हो पाती है. सब्जी मंडी के कारण उसी मोड़ के पास लोग अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं. इस कारण सुबह व शाम को हमेशा वहां जाम की स्थिति बनी रहती है. अतिक्रमण हटाओ दल के वापस लौटने के बाद फिर से फुटपाथी दुकानदारों ने अपनी दुकान सजा ली.
संबंधित खबर
और खबरें