फुल स्पीड में चलेगा इंजन, रेल ट्रैक का ट्रायल आज

फुल स्पीड में चलेगा इंजन, रेल ट्रैक का ट्रायल आज

By Navendu Shehar Pandey | March 29, 2025 12:17 AM
an image

खास बातें बेतिया-कुमारबाग के 9 किलोमीटर ट्रैक को आज परखेंगे स्थानीय लोगों को किया अलर्ट, ट्रैक के पास कतई न जायें सगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण में 83 किमी काम पूरा मुजफ्फरपुर सगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना के तहत नवनिर्मित 9 किमी लंबे बेतिया-कुमारबाग रेलखंड पर 29 मार्च को स्पीड ट्रायल होगा. 30 मार्च को संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता भी निरीक्षण करेंगे. ऐसे में रेल प्रशासन ने स्थानीय लोगों को अलर्ट किया है. स्पीड ट्रायल व निरीक्षण के दौरान रेल ट्रैक से दूर रहने की हिदायत दी गयी है. लेवल क्राॅसिंग को पार करते समय भी विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है. ट्रेन को देखकर ही ट्रैक पार करने को कहा गया है. यदि अनदेखी पर कोई दुर्घटना होती है, तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने यह जानकारी दी. बताया कि 110 किमी लंबे सगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना में 83 किलोमीटर रेलखंड का दोहरीकरण हो चुका है. अब 9 किलोमीटर लंबे बेतिया-कुमारबाग रेलखंड का दोहरीकरण का काम पूरा कर लिया गया है जिसका 30 मार्च को सीआरएस जायजा लेंगे. अबतक इस परियोजना के 92 किमी रेलखंड का दोहरीकरण हो चुका है. बचे 18 किमी रेलखंड ( मझौलिया-बेतिया एवं खरपोखरा-बगहा) के दोहरीकरण का काम भी प्रगति पर है. लिच्छवी ट्रेन पर पथराव, एसी कोच का शीशा फोड़ा घटना का वीडियाे आया सामने -जांच में जुटी रहीं रेलवे की टीमें रामदयालुनगर के पास की घटना वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर लिच्छवी एक्सप्रेस (14006) पर पथराव किया गया. इसमें एसी कोच का शीशा फोड़ दिया गया है. इसका वीडियो भी सामने आया है. क्लिप के बाद आरपीएफ से लेकर रेलवे के अधिकारियों की हलचल बढ़ गयी है. एक यूजर ने रेल मंत्रालय से लेकर रेलमदद को वीडियो टैग कर जानकारी दी. बताया कि रामदयालु नगर के आसपास ट्रेन जब गुजर रही थी, तो अज्ञात लोगों ने ए-1 कोच पर शीशे को पत्थर मारकर फोड़ दिया.कोच के अंदर चारों तरफ शीशे बिखरे पड़े थे. गार्ड का घटना से इनकार इसके बाद मामले में आरपीएफ इस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से शिकायत दर्ज करते हुए, आरपीएफ सोनपुर मंडल को जांच के निर्देश दिये गये हैं. आरपीएफ मुजफ्फरपुर को इस बारे में भी सूचना दी गयी. सोनपुर ने जांच कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट की है. बताया गया कि एएसआइ जय राम सिंह ने जांच की. ट्रेन के गार्ड एनके सिंह से टीम ने संपर्क किया. ट्रेन के गार्ड ने बताया कि ऐसी जानकारी उन्हें नहीं है. घटना होती तो जरूर पता चलता. इसके बाद रामदयालु नगर स्टेशन के स्टेशन मास्टर से संपर्क किया गया. स्टेशन मास्टर की ओर से भी इस तरह की सूचना नहीं मिलने की बात कही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version