इंजीनियरिंग परीक्षार्थियों का ट्रेनों पर ”कब्जा “, यात्रियों को हुई भारी परेशानी

इंजीनियरिंग परीक्षार्थियों का ट्रेनों पर "कब्जा ", यात्रियों को हुई भारी परेशानी

By Devesh Kumar | July 19, 2025 9:29 PM
an image

::: वैशाली, स्वतंत्रता सेनानी सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों पर कब्जा, सुरक्षा कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद रिजर्वेशन कराएं यात्री अपने बोगी में हुए सवार

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की इंजीनियरिंग परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों ने शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर डाउन 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर लगभग “कब्जा ” कर लिया. परीक्षार्थियों की अत्यधिक भीड़ के कारण जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 7 और 8 पर भारी अफरा-तफरी का माहौल रहा. आम यात्रियों को इसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. अपनी सीट की तलाश में वे एक बोगी से दूसरी बोगी में दौड़ते रहे, जिससे दैनिक यात्रियों को विशेष रूप से मुश्किल हुई. कुछ परीक्षार्थियों ने एसी बोगियों में भी घुसने का प्रयास किया, लेकिन रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. इसके बाद, बड़ी संख्या में परीक्षार्थी स्लीपर और जनरल बोगियों में ठसाठस भरकर समस्तीपुर, दलसिंह सराय और बेगूसराय की ओर रवाना हुए. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी, अभ्यर्थी उस पर चढ़ने के लिए दौड़ पड़े. इससे ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी. कई बच्चे अपने परिजनों के साथ गेट और बोगी की भीड़ में दब गये. प्लेटफॉर्म पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के अथक प्रयासों के बावजूद, परीक्षार्थी किसी तरह बोगियों में घुसने में कामयाब रहे. अभ्यर्थियों ने प्लेटफॉर्म के साथ-साथ ट्रेन के दूसरी तरफ से भी चढ़ने का प्रयास किया, जिससे स्थिति और भी अराजक हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version