मुजफ्फरपुर. बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, मिठनपुरा के सभागार में मंगलवार को सभी सीबीएसइ मान्यता प्राप्त विद्यालयों के निदेशक व प्राचार्य की बैठक बुलायी गयी है. कुछ दिन पहले भी ऐसी ही एक बैठक आयोजित की गयी थी, जिसमें बताया गया था कि जिले और राज्य के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय में जहां भी नौवीं से 12वीं तक बच्चों की उपस्थिति कम दर्ज हो रही है, वहां अनुपस्थित छात्रों का नामांकन और रजिस्ट्रेशन समाप्त किया जाये. यह सीबीएसइ के द्वारा आदेश जारी किया गया है. इसी प्रक्रम में दूसरी बैठक आयोजित की जा रही है. बैठक इंडियन ग्रुप ऑफ स्कूल के अध्यक्ष सुमन कुमार की अध्यक्षता में होगी. अब जो भी छात्र नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षा में ज्यादा अनुपस्थित रहेंगे, यानी उनकी उपस्थिति 75 फीसदी से कम होगी तो उनका नामांकन और रजिस्ट्रेशन विद्यालय और बोर्ड के द्वारा समाप्त कर दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें