दर्जनभर लोगों ने घर में की गाली-गलौज व लूटपाट प्रतिनिधि, बोचहां गरहां थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के घर में घुस कर मारपीट व दुष्कर्म का प्रयास किया गया़ इसको लेकर पीड़िता ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि घटना के समय वह घर में थी. इसी बीच 13 लोग घर में घुस गये. इसके बाद गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. विरोध करने पर प्राइवेट पार्ट पर भी मारने लगे. इस दौरान बाल पकड़कर पटक दिया तथा अर्द्धनग्न कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे. शोर मचाने पर मेरी सास पहुंची और बचाने का प्रयास करने लगी तो आरोपियों ने रॉड से मार दिया, जिससे मेरी सास पसली और पैर टूट गया, जिससे घायल होकर वह जमीन पर गिर गयी. इसी बीच बचाने आयी मेरे पति, गोतनी सहित अन्य को भी मारपीट कर घायल कर दिया. महिला ने कहा कि हमलावरों ने दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर शव फेंक देने की धमकी दी. ग्रामीणों के जुटने पर उसकी जान बची. इस दौरान आरोपी बक्से में लोन के रखे तीस हजार रुपये, चेन सहित अन्य जरूरी कागजात लेकर भाग गये. इसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोचहां में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मेरी सास को गंभीर स्थिति में चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. पीड़िता ने मो मोमिन, मो लालू, मो मुन्ने सहित अन्य पर आरोप लगाया है. वहीं पुलिस जांच व कार्रवाई में जुट गयी
संबंधित खबर
और खबरें