सुविधा शुल्क में बढ़ोतरी ठीक नहीं, उद्यमियों ने डिप्टी सीएम को दिया ज्ञापन

Entrepreneurs gave a memorandum to the Deputy CM

By LALITANSOO | June 12, 2025 9:01 PM
feature

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बियाडा की ओर से सुविधा शुल्क में बढ़ोतरी व असमानता के संबंध में गुरुवार को उत्तर बिहार उद्यमी संघ की ओर से डिप्टी सीएम को ज्ञापन दिया गया. जिसमें संघ ने औद्योगिक भूखंडों के लीज रेंट में की गई भारी वृद्धि पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. संघ ने इसे औद्योगिक विकास के लिए एक बड़ी बाधा बताया है. संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी और महासचिव विक्रम कुमार ने बताया कि यह सुविधा शुल्क अनावश्यक है. ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि छोटे उद्यमी जो 250 प्रति वर्गफीट पर अपना काम कर रहे है, उन्हें 40 रुपये वर्गफीट की दर से भुगतान करना पड़ेगा, और जो बड़े उद्यमी जिनका उद्योग 20 एकड़ में है, उन्हें 0.06 प्रति वर्गफीट की दर से भुगतान करना पड़ेगा. उत्तर बिहार उद्यमी संघ ने सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने और बढ़े हुए लीज रेंट को वापस लेने की मांग की है. संघ का कहना है कि यह वृद्धि उद्यमियों पर अनुचित बोझ डालेगी और क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बाधित करेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version