लीन प्रबंधन कार्यक्रम में जुड़े उद्यमी, उद्योग विशेषज्ञ करेंगे मार्गदर्शन

लीन प्रबंधन कार्यक्रम में जुड़े उद्यमी, उद्योग विशेषज्ञ करेंगे मार्गदर्शन

By PRASHANT KUMAR | May 25, 2025 1:00 AM
feature

चैंबर ऑफ काॅमर्स परिसर में एससीएलएस लीन कार्यक्रम का आयोजन

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुऱ. आत्मनिर्भर उद्योग मेला के तहत शनिवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स में एमसीएलएस लीन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को लीन मैन्युफैक्चरिंग के सिद्धांतों से अवगत कराना था. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व प्रशिक्षक स्ट्रैटजिक ट्रेनर्स एंड मेंटर्स एसोसिएशन के निदेशक संजय कुमार ने इस योजना को भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल बतायी, जो विशेष रूप से एमएसएमइ क्षेत्र के विकास से संबंधित है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम उत्पादकता बढ़ाने, लागत कम करने और गुणवत्ता में सुधार लाने में उद्यमियों की मदद करेगा. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए लघु उद्यमी वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण के बाद, उन्हें ””””””””अपरेंट लीन आईडी”””””””” और ””””””””इवाएम प्रतिज्ञा प्रमाणपत्र”””””””” प्राप्त होता है. मौके पर एनबीसीसीआइ के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक अभिलाषा भारती, उत्तर बिहार उद्यमी संघ के संजीव चौधरी, लघु उद्योग भारती के शेखर सुमन, और बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एसके वर्मा शामिल थे. सभी वक्ताओं ने लीन मैन्युफैक्चरिंग के महत्व और एमएसएमइ के लिए इसके लाभों पर प्रकाश डाला और उद्यमियों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version