खास बातें
-बियाडा ने स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया शुरू की
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
कार्यक्रम उद्देश्य और लाभ
शिकायत निवारण बैठक
बियाडा की ओर से बताया गया है कि इस सुविधा से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि उद्यमियों को यह भरोसा भी होगा कि उनकी बातों को गंभीरता से सुना जा रहा है और कार्रवाई हो रही है. यह औद्योगिक विकास व उद्यमिता को बढ़ावा देने में भी सहायक होगा. बियाडा के अधिकारियों ने बताया कि इस सुविधा का लाभ सभी पंजीकृत उद्यमी उठा सकते हैं और वे अपनी समस्याओं को बेझिझक एमडी के समक्ष रख सकते हैं. यह कदम औद्योगिक माहौल को बेहतर बनाने की दिशा में अहम पहल मानी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है