विशिष्ट अतिथि पीजी बॉटनी की पूर्व अध्यक्ष व लाइनेस क्लब की संस्थापक डॉ प्रियंवदा दास ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण का खतरा संपूर्ण जीव जगत को है. एसोसिएशन ऑफ हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष प्रो श्रीप्रकाश, लाइनेस क्लब की अध्यक्ष मीना सिंघानिया, सचिव किरण अग्रवाल, पूर्व कल्याण उप निदेशक झारखंड डॉ विनय, परशुराम सिंह, वासुदेव, मुक्तिधाम अप्पन विद्यालय के संचालन सुमित कुमार, अजय पाण्डेय ने अपने विचार रखे.
संबंधित खबर
और खबरें