मुजफ्फरपुर . अहियापुर गांव में गुरुवार की देर शाम एक मोबाइल चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया गया, लेकिन मौके का फायदा उठाकर वह गांव वालों को चकमा देकर फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चोर एक दुकानदार का मोबाइल चुराने की फिराक में था. शक होने पर कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ शुरू कर दी. इसी दौरान चोर ने शोर मचाया और हाथ छुड़ाकर भाग निकला. ग्रामीणों ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह गली-कूचों का फायदा उठाकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए. पुलिस का कहना है कि चोर की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें