वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के मरीज अब मॉडल अस्पताल में इलाज कराने पहुंच रहे हैं. सुबह नौ बजे से ही ओपीडी सेवाएं शुरू हो जा रही है. लेकिन इसके बाद भी सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं रहने पर मरीजों को परेशानी हो रही है. पर्ची कटाने के लिये लंबी कतार के साथ-साथ इंटरनेट सेवाएं रुक-रुक कर चलने से पर्ची देर से कट रही है. ऐसे में मरीज एक दूसरे से उलझते रहते हैं. हालांकि अधीक्षक बाबू साहब झा खुद ओपीडी का निरीक्षण कर रहे थे. कुछ विभाग के चिकित्सक ओपीडी में नहीं आने पर उन्हें शो कॉज किया गया हैं. अधीक्षक बाबू साहब झा ने कहा कि ओपीडी सेवाएं बेहतर रूप से चलाने की कोशिश की जा रही है. दो से चार दिनों में सब कुछ सामान्य हो जायेगा. अभी इसमें 16 विभाग की ओपीडी चल रही है. ओपीडी के बाहर मरीजों के बैठने की भी व्यवस्था की गयी है. पहले तले पर आइपीडी और ओटी की व्यवस्था की गई है. जबकि निचले तल पर 20 बेड की इमरजेंसी बनायी गई है. इधर, इस वार्ड में प्रवेश करते ही मरीजों की आरंभिक जांच के लिए ट्रायल रूम बनाया गया है. जांच के बाद बीमारी के स्तर को देखते हुए मरीजों को इमरजेंसी वार्ड के यलो, ग्रीन या रेड रूम में शिफ्ट किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें