Ex Mayor Murder: मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में शनिवार को केस के आइओ रहे इंस्पेक्टर सुजाउद्दीन की गवाही नहीं हो पायी. एपीपी अरूण कुमार सिंह ने कोर्ट से समय की मांग करते हुए कहा कि कांड के अनुसंधानक और नगर थाना के पूर्व थानाध्यक्ष, जो घटना के सूचक हैं वह विधि व्यवस्था की ड्यूटी में व्यस्त रहने के कारण गवाही के लिए नहीं आ सके हैं. अब कोर्ट ने आइओ को सात अप्रैल को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है. अभी तक इस मामले मे पांच लोगों की गवाही हो चुकी है, जिसमें पांचवें गवाह के रूप में नगर थाना क्षेत्र के नवाब रोड निवासी ममता चौधरी ने गवाही में घटना की जानकारी होने से इनकार किया था. इसके बाद कोर्ट ने गवाह को पक्ष द्रोही करार दिया. इसके पूर्व 4 गवाहों की गवाही हो चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें