कोलकाता के प्रेमी के साथ रहने की जिद, घर से भागी पूर्व सैनिक की पुत्री स्टेशन रोड में पकड़ी गयी

Ex-serviceman's daughter caught in Station Road

By CHANDAN | July 18, 2025 8:35 PM
an image

: कांटी थाना क्षेत्र के एक गांव का है मामला : मां से लड़ाई करके घर से निकल गयी : मोबाइल के लोकेशन पर डायल 112 ने पकड़ा संवाददाता, मुजफ्फरपुर कोलकाता के प्रेमी के साथ रहने की जिद में शुक्रवार को कांटी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पूर्व सैनिक की पुत्री घर से निकल गयी. इसके बाद परिवार के सदस्य काफी परेशान हो गये. पिता कांटी थाने की सूचना दिया तो पता चला कि लड़की जंक्शन गयी है. फिर, नगर थाने की डायल 112 की टीम ने मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार लड़की को स्टेशन रोड से पकड़ लिया. फिर, लड़की के पिता नगर थाने पहुंचे. बेटी को घर ले जाने के लिए उसके सामने काफी आग्रह किया. लेकिन युवती अपने प्रेमी के पास जाने की जिद पर अड़ी थी. आखिरकार उसे समझा बुझाकर पिता के साथ घर भेजा गया. पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि दो साल पूर्व सोशल मीडिया पर कलकत्ता के एक युवक से उसकी जान पहचान हुई थी. इसके बाद दोनों एक दूसरे से बातचीत के बाद शादी करने का मन बना लिया. इस बीच दोनों ने एक दूसरे से कई बार मुलाकात भी कर चुके हैं. अब परिवार के लोग शादी के लिए तैयार नही हो रहे हैं. जिसको लेकर वह शुक्रवार को अपनी मां से विवाद के बाद वह भाग कर प्रेमी के पास रहने के लिए जा रही थी. वही पिता ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह आर्मी से रिटायर होने के बाद रेलवे गुमटी पर काम कर रहे हैं. उक्त बेटी की शादी के लिए आर्मी या सरकारी नौकरी वाले लड़का भी देखा जा रहा है. लेकिन पता नहीं यह उस लड़के के पास जाने के लिए क्यों बेचैन है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version