Exclusive: मई से खाड़ी देशों में जायेगा मुजफ्फरपुर का बना लीची का जूस, 200 ML के बोतल में होगी पैकेजिंग

Exclusive: मुजफ्फरपुर का बना लीची का जूस मई से खाड़ी देशों में भेजा जाएगा. इसके लिए मई महीने में कंपनी 37 टन लीची के जूस का उत्पादन करेगा. संस्थान की ओर से 14 तरह के खाद्य-पदार्थों की मार्केटिंग होगी. इसके लिये यहां पांच हजार किसानों को जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया गया है.

By Radheshyam Kushwaha | April 1, 2025 8:09 PM
an image

Exclusive: विनय कुमार/ मुजफ्फरपुर. मई से खाड़ी देशों में मुजफ्फरपुर में बने लीची के जूस का निर्यात होगा. पहले फेज में 15 टन लीची का जूस भेजा जायेगा. एमएसएमइ द्वारा संचालित कुढ़नी के सकरी सरैया स्थित प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. मई महीने में यह कंपनी 37 टन लीची के जूस का उत्पादन करेगा, जिसमें 40 फीसदी जूस के निर्यात का लक्ष्य रखा गया है. अब तक यहां से शाही लीची का निर्यात विदेशों में किया जा रहा था, लेकिन अब इसका जूस भी बाहर भेजा जायेगा.

इसके अलावा यहां से लीची का रसगुल्ला, केला और आलू का चिप्स, जैम और अचार का भी निर्यात किया जायेगा. यहां फिलहाल 500 कारीगर काम कर रहे हैं. जैविक खाद से उत्पादित अनाज से खाद्य प्रोडक्ट बनाने की तैयारी हो रही है. यह बिहार का पहला उद्योग है, जहां एक ही छत के नीचे कई तरह की खाद्य सामग्री का निर्माण किया जा रहा है. विदेशों में सप्लाई के लिए एजेंसी का भी चयन हो चुका है. यहां फूड क्लस्टर स्थापित होने से आसपास के किसानों को भी फायदा होगा. मुजफ्फरपुर में बने प्रोडक्ट की अच्छी मार्केटिंग होगी.

14 तरह के खाद्य-पदार्थों की भी होगी मार्केटिंग

संस्थान की ओर से 14 तरह के खाद्य-पदार्थों की मार्केटिंग होगी. इसके लिये यहां पांच हजार किसानों को जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया गया है. यहां से जैविक खाद से उत्पन्न अनाज से लीची और आम के अलावा अन्य खाद्य पदार्थ बनाये जायेंगे. यहां विभिन्न तरह का अचार भी तैयार किया जायेगा. इससे ग्रामीण महिलाओं को काम मिलेगा. यह उद्योग भारतीय उद्यमिता संस्थान, हनुमान प्रसाद ग्रामीण सेवा समिति, एसपीवी व कुढ़नी एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड की ओर से संचालित किया जा रहा है.

सभी तैयार खाद्य-पदार्थ का हो चुका है ट्रायल

कंपनी की ओर से सभी तैयार खाद्य-पदार्थ का ट्रायल हो चुका है. अब इसकी मार्केटिंग की तैयारी हो रही है. यहां आम का जूस और जैम तैयार करने के लिए अलग यूनिट बनाया गया है. इसके अलावा बेल और पपीता से बने प्रोडक्ट भी तैयार हो रहे हैं. फूड कलस्टर के रामप्रवेश कुमार ने कहा कि देश के सभी राज्यों में इसकी मार्केटिंग होगी. इसके अलावा विदेशों में निर्यात भी किया जायेगा. इसका जिम्मा एनएच कंसल्टेंसी को दिया गया है.

Also Read: मुजफ्फरपुर नगर निगम में 63 लाख का GST घोटाला, अधिकारी और निजी एजेंसियों की मिलीभगत उजागर

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version