Exclusive: बेबी बर्थ एग्रीमेंट बना साइबर अपराधियों का नया हथकंडा, झांसे में आये तो खाता हो जाएगा खाली
Exclusive: साइबर अपराधियों ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत महिला की तस्वीर लगा मैसेज भेज रहे है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के फेसबुक, व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंट करने पर आठ लाख रुपये इनाम देने का विज्ञापन का लिंक भेज रहा है. इसपर क्लिक करते ही साइबर फ्रॉड अपना जाल फंसाना शुरू कर देते है.
By Radheshyam Kushwaha | February 25, 2025 7:25 AM
Exclusive: चंदन सिंह/ मुजफ्फरपुर. आपके मोबाइल पर बेबी बर्थ एग्रीमेंट करने पर आठ लाख रुपये इनाम देने का मैसेज आ रहा है तो सतर्क हो जाएं. साइबर अपराधी कम पढे़ लिखे मजदूर वर्ग के युवाओं के मोबाइल पर इस तरह का मैसेज भेजकर उनको अपने जाल में फांस रहा है. अहियापुर, मीनापुर, कांटी व सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक लोगों के मोबाइल पर इस तरह का मैसेज भेजा गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के फेसबुक, व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम पर बच्चा पैदा करने पर आठ लाख रुपये इनाम देने का विज्ञापन का लिंक भेज रहा है. इसपर क्लिक करते ही साइबर फ्रॉड अपना जाल फंसाना शुरू कर देता है.
महिला को प्रेग्नेंट करने पर आठ लाख रुपये देने का दे रहे झांसा
साइबर फ्रॉड इस तरह से आपसे बात करेगा कि आप बिल्कुल समझ नहीं पाएंगे कि यह फ्रॉड है. आपका खाता नंबर लेने के लिए पहले आपसे 250 से 500 रुपये अपने खाते में भेजवाएगा. वह भरोसा दिलायेगा कि आप जो खाता नंबर दीजिए उस पर ही इनाम के आठ लाख रुपये भेजा जायेगा. इसके बाद एग्रीमेंट करने के लिए सात से 15 हजार रुपये का डिमांड किया जायेगा. पैसा अगर दे देते हैं, तो एग्रीमेंट की कॉपी भेज कर टिकट के लिए 50 हजार से एक लाख रुपये मंगेगा. इसके बाद भी अगर आप नहीं संभलें, तो आपका खाता पूरी तरह से खाली कर देगा. साइबर अपराधी विश्वास दिलाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का फर्जी पांच लाख रुपये का चेक काटकर आपको मोबाइल पर भेज देगा.
मुंबई हाइकोर्ट का फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर भेजता है साइबर फ्रॉड
अहियापुर के गरहां ओपी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के मोबाइल पर जो साइबर अपराधी एग्रीमेंट की जो फर्जी कॉपी भेजा है उस पर मुंबई हाइकोर्ट का मुहर लगा हुआ है. इसमें प्रिया वर्मा की एक छद्म महिला के नाम पर बनाया गए इस एग्रीमेंट में लिखा है कि मैं प्रिया वर्मा अपने बच्चे को जन्म देने का अनुरोध कर रही हूं, जिससे मुझे संतान सुख का प्राप्ति हो सके. इसलिए आपको आठ लाख रुपये की पहल देती हूं. जब हम प्रेगनेंसी पॉजिटिव हो जायेंगे, तो पांच लाख और आपको मिलेंगे. उसके बाद आप कभी भी छुट्टी ले सकते हैं. जिस समय आपसे मीटिंग होनी है उस समय का वीडियो नहीं बनाना है. 20 से 25 तारीख के अंदर में आपको मीटिंग करने के लिए आना होगा. अगर आप पैसा लेकर नहीं आयेंगे, तो आपके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. 25 फरवरी से अगले छह माह तक आपको मेरे साथ रहना होगा. अगर आप मीटिंग में भाग लेने नहीं आते हैं, तो आपके खिलाफ नोटिस भेजी जायेगी.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.