पीएमसीएच में वर्षों से अटके इंजरी रिपोर्ट, नहीं हो रहा कांडों के निष्पादन

Execution of cases is not happening

By Prabhat Kumar | May 14, 2025 9:43 PM
an image

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में वर्षों से जख्म प्रतिवेदन लंबित रहने के कारण विभिन्न थानों में दर्ज आपराधिक मामलों के निष्पादन में भारी विलंब हो रहा है. संबंधित थानों द्वारा कई बार मांग किए जाने के बावजूद पीएमसीएच प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला विधि प्रशाखा के वरीय उप समाहर्ता ने पीएमसीएच के उपाधीक्षक को पत्र लिखकर लंबित जख्म प्रतिवेदनों की जानकारी दी है. उन्होंने लंबित आठ कांडों का विस्तृत ब्योरा भेजकर इन्हें तत्काल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, ताकि इन मामलों का निपटारा किया जा सके.इसके जवाब में पीएमसीएच के उपाधीक्षक ने बताया है कि अस्पताल में इलाज से संबंधित कोई भी अभिलेख उपलब्ध नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि अभिलेख प्राप्त होने के बाद ही जख्म प्रतिवेदन तैयार किया जा सकेगा. इसके लिए उन्होंने इलाज से संबंधित कागजात और सीटी स्कैन प्लेट उपलब्ध कराने की मांग की है. अब इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए केस के अनुसंधानकर्ताओं से संपर्क कर आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि लंबित जख्म प्रतिवेदन प्राप्त किए जा सकें. सूची के अनुसार, सकरा थाना के दो, औराई के एक, कटरा के दो, जजुआर के एक, बरुराज के एक और पानापुर करियात थाना के एक, कुल मिलाकर आठ मामले लंबित हैं. इनमें सकरा और कटरा थाना से संबंधित एक-एक मामला तो वर्ष 2017 और 2019 से अटका हुआ है, जिनका निष्पादन जख्म प्रतिवेदन के बिना संभव नहीं है. अन्य मामले वर्ष 2020 के बाद के हैं. इस लापरवाही के चलते न्याय प्रक्रिया में अनावश्यक देरी हो रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version