गर्भवती महिला को झाड़- फूंक के बहाने दुष्कर्म करनेवाला ओझा गिरफ्तार

exorcist arrested for raping

By CHANDAN | July 1, 2025 9:03 PM
an image

: सिवाईपट्टी पुलिस ने मधेपुरा गांव से किया गिरफ्तार : शिवहर की महिला से तीन दिनों तक किया था दुष्कर्म संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिवहर जिला के तरियानी थाना क्षेत्र की रहने वाली गर्भवती से दुष्कर्म करने के आरोपी ओझा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी पूर्वी वन शहरियार अख्तर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र मधेपुरा गांव में छापेमारी करके आरोपी शिवशंकर साह को गिरफ्तार कर लिया. उससे सिवाईपट्टी पुलिस ने पूछताछ करने के बाद मंगलवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया. वहां से न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद जारी है. इधर, दुष्कर्म पीड़िता का एसकेएमसीएच में इलाज जारी है. जानकारी हो कि, शिवहर की दुष्कर्म पीड़िता गर्भवती महिला के फर्द बयान पर सोमवार को सिवाईपट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें पीड़िता ने बताया था कि वह चार माह की गर्भवती है. इस अवस्था के कारण उसके साथ गर्भावस्था की परेशानियां थी. उसको लगा कि भूत- प्रेत का चक्कर है. उसके ससुर ने कहा कि चलो ओझा से दिखा कर लाते हैं. वह ससुर के साथ सिवाईपट्टी थाना के एक गांव में ओझा के पास पहुंची. ओझा ने ससुर को बसवारी में बैठा दिया और खुद उसे अपने साथ अकेले में ले गया. रूम में उसके साथ दुष्कर्म किया. वह लोक लाज के कारण यह बात किसी को नहीं बताई. ओझा ने उसके ससुर को बताया कि तीन दिनों के बाद फिर लेकर आना. उसके ससुर तीन दिनों तक उसको ओझा के पास ले गए. आरोपी ने तीनों पर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे इंटरनल ब्लीडिंग होने लगी. परेशानी बढ़ने पर उसके परिजनों को ओझा की करतूत बताया. तब परिजन उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच लेकर गए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version