प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर एक युवती का पांच महीने तक यौन शोषण किया गया. पीड़िता ने पड़ोस के ही युवक को आरोपी बनाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि आरोपी की साइबर कैफे है. वह युवती को कंप्यूटर सिखाने के बहाने अपनी दुकान पर बुलाता था. इसी दौरान वह शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने लगा. आरोप है कि जब उसने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी शादी के बहाने उसे मुजफ्फरपुर ले गया. वहां कुछ घंटे एक मकान में रखा. फिर वहां से पटना ले गया और दो दिनों तक होटल में रखकर संबंध बनाया. फिर लाकर घर के पास छोड़ दिया. युवती ने थानाध्यक्ष को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष राजन कुमार पाण्डेय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें