दीपक-22
-झोपड़ी से 500 से अधिक नकली विदेशी शराब का बोतल मिली
उत्पाद विभाग की टीम ने हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा गांव में छापेमारी की.यहां नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री पकड़ी गयी है.लालबाबू सहनी अपने घर से नकली शराब की पैकिंग और सप्लाई का नेटवर्क चला रहा था. उत्पाद थानेदार दीपक सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी.
तीन माफिया चिन्हित
इनपुट मिला था : इंस्पेक्टर
दूसरे धंधेबाजों को सप्लाई :
शनिवार को भी पकड़ी थी फैक्ट्री
अहियापुर में 81 कार्टन शराब मिली, झारखंड का तस्कर गिरफ्तार अहियापुर थाना क्षेत्र के शिवराहा वासुदेव गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब लोड पिकअप वैन पकड़ी है. पिकअप के अंदर से 81 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गयी है. तस्कर नीतीश कुमार को गिरफ्तार भी किया है. वह झारखंड के रामगढ़ जिला के गोला थाना क्षेत्र के पत्रापुर गांव का रहने वाला है. हालांकि चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि पंजाब निर्मित शराब की खेप झारखंड के रामगढ़ से मुजफ्फरपुर लायी जा रही है. इसके बाद बखरी में जांच करने के लिए गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन वह भागने लगा. इसके बाद करीब साढ़े आठ किलोमीटर पीछा कर शिवराहा गांव के पास से शराब लोड पिकअप को पकड़ा गया. भगाने के दौरान पिकअप वैन धंस गयी.वाहन मालिक को पकड़ा गया है. फिलहाल उसे थाने पर रख कर पूछताछ की जा रही है. इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच के दौरान लोकल कई शराब धंधेबाजों का नाम सामने आया है. सत्यापन कर केस दर्ज करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है