टिकट चेकिंग के नाम पर चल रहा था ठगी, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर फर्जी TTE रंगे हाथों गिरफ्तार

Bihar News: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल सुरक्षा बल (RPF) ने फर्जी TTE बनकर यात्रियों से ठगी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी यात्रियों से टिकट चेकिंग के नाम पर पैसे वसूल रहा था. पकड़े जाने पर उसके पास नकली रेलवे आईडी और नकद रुपये बरामद हुए.

By Anshuman Parashar | February 27, 2025 4:25 PM
an image

Bihar News: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल सुरक्षा बल (RPF) ने एक फर्जी TTE को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मोहम्मद रुस्तम कुमार के रूप में हुई है. उसके पास से भारतीय रेलवे का एक नकली पहचान पत्र और 200 रुपये बरामद किए गए हैं, जो यात्रियों से ठगकर वसूले गए थे.

गिरोह का पर्दाफाश

रेलवे पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि स्टेशन पर एक व्यक्ति TTE के रूप में यात्रियों से पैसे वसूल रहा है. इसके बाद RPF ने जंक्शन पर अभियान चलाया और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

यात्रियों से ठगी की रणनीति

जानकारी के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से सीतामढ़ी, मोतिहारी, सोनपुर और हाजीपुर समेत कई रेलवे स्टेशनों पर फर्जी TTE बनकर यात्रियों को निशाना बना रहा था. यात्रियों से टिकट चेकिंग के नाम पर पैसे ऐंठे जाते थे. इस संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखते हुए RPF ने कई अधिकारियों को सिविल ड्रेस में तैनात किया था.

ऐसे हुई गिरफ्तारी

प्लेटफार्म नंबर 7 और 8 पर जब यह व्यक्ति यात्रियों से पैसे वसूल रहा था, तभी रेल पुलिस ने उसे धर दबोचा. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से इस तरह की गतिविधियों में शामिल था. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक मोबाइल, भारतीय रेलवे के नाम का एक नकली आईडी कार्ड, एक पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सात एटीएम कार्ड और 1500 रुपये नकद बरामद हुए हैं.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मृत्युदंड को खत्म करने के विरोध में संविधान सभा में गरजे थे पलामू के गोपा बाबू, पढ़ें उनका पूरा भाषण

आगे की कार्रवाई

RPF इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. यात्रियों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से सतर्क रहें और ऐसी किसी भी घटना की तुरंत सूचना रेल पुलिस को दें. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और उसके फरार साथी की तलाश जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version