प्रसव के दौरान महिला की मौत, लापरवाही को लेकर परिजनों ने किया हंगामा

Family members created a ruckus over negligence

By SUMIT KUMAR | July 25, 2025 8:08 PM
an image

संवाददाता मुजफ्फरपुर कटरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर उर्फ बरैठा गांव निवासी 35 वर्षीया सोनी कुमारी की गुरुवार रात डिलीवरी के दौरान मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गुस्साये परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए एसकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) में जमकर हंगामा किया, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप : ”समय पर नहीं मिला इलाज, बक्शीश भी ली” परिजनों का आरोप है कि औराई पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) के डॉक्टर ने सोनी की गंभीर हालत देखते हुए उसे ऑक्सीजन लगाकर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया था, लेकिन यहां भी इलाज में घोर लापरवाही बरती गयी. मरीज की तबीयत बिगड़ने के बावजूद समय पर उचित इलाज नहीं मिल सका, जिसके कारण महिला की मौत हो गयी. हंगामे के दौरान परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि डिलीवरी के बाद लड़का होने पर ”बक्शीश” के नाम पर अस्पतालकर्मियों ने उनसे 500-500 रुपये ऐंठ लिए. नवजात बच्चा बेसहारा, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग मृतका के ससुर चंद्रप्रकाश मंडल ने बताया कि यह सोनी कुमारी की दूसरी डिलीवरी थी. इससे पहले उनकी एक पांच साल की बेटी है. अब नवजात बच्चे को दूध पिलाने वाला भी कोई नहीं बचा. उन्होंने बताया कि रात करीब दो बजे डिलीवरी हुई थी, और उसके कुछ घंटों बाद ही महिला की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों और नर्सों पर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है. मौके पर मौजूद निजी सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन नाराज परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. फोटो दीपक

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version