Bharat Bandh : किसानों का भारत बंद कल, बिहार के इस विवि ने किया सभी एग्जाम रद्द, यहां चेक करें नया डेट

bharat bandh, BRA Bihar University, Exam news : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार यानी आठ दिसंबर को होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. प्रशासन ने यह निर्णय विपक्ष की तरफ से किसानों के आंदोलन के मद्देनजर बुलाये गये भारत बंद को लेकर लिया है

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2020 3:04 PM
feature

Bharat Bandh : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार यानी आठ दिसंबर को होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. प्रशासन ने यह निर्णय विपक्ष की तरफ से किसानों के आंदोलन के मद्देनजर बुलाये गये भारत बंद (Bharat Bandh) को लेकर लिया है. इसको लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

आठ दिसंबर को स्थगित की गयी परीक्षाएं कब होगी, इसकी तिथि अभी विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से नहीं जारी की गयी है. बता दें कि अभी विवि में लाॅ परीक्षा, स्नातक पार्ट थर्ड, वोकेशनल कोर्स के अलावा कई अन्य कोर्सों की परीक्षाएं चल रही है.

बिहार बंद का राजद-कांग्रेस ने दिया समर्थन– बिहार में बंद (Bihar bandh) का राजद और कांग्रेस ने समर्थन किया है. राजद महासचिव आलोक मेहता ने पत्र लिखकर सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से इस विरोध में भाग लेने का अपील भी किया है. वहीं लेफ्ट पार्टी भी विरोध के समर्थन में है.

सरकार ने विपक्ष को कोसा- किसान आंदोलन में उतरी राजनीतिक पार्टियों को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा, आज हम विपक्षी दलों, विशेषकर कांग्रेस, NCP और उनके सहयोगी दलों के शर्मनाक दोहरे चरित्र को देश के सामने बताने आए हैं. आज जब इनका राजनीतिक वजूद खत्म हो रहा है तो अपना वजूद बचाने के लिए ये किसी भी विरोधी आंदोलन में शामिल हो जाते हैं.

प्रसाद ने कहा, किसान आंदोलन के नेताओं ने साफ-साफ कहा है कि राजनीतिक लोग हमारे मंच पर नहीं आएं. हम उनकी इन भावनाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन ये सभी कूद रहे हैं, क्योंकि इन्हें भाजपा और नरेन्द्र मोदी का विरोध करने का एक और मौका मिल रहा है.

Also Read: Bharat Bandh: MP के इन बाजारों में नहीं दिखेगा भारत बंद का असर? व्यापारियों ने दी ये दलील

Posted by : Avinish kumar mishra

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version