तिरहुत कृषि महाविद्यालय में 52 दिवसीय तेलहन व मसाला प्रशिक्षण का समापन प्रतिनिधि, मुरौल तिरहुत कृषि महाविद्यालय के सभागार में 52 दिवसीय तेलहन एवं मसाला फसल पर चल रहे प्रशिक्षण का समापन बुधवार को हो गया़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र, ट्रेनिंग बैग, मसाला बीज, किसान डायरी, मधु आदि दिया गया़ मुख्य अतिथि तिरहुत कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. पीपी सिंह ने कहा कि जो ज्ञान आपने 52 दिनों के दौरान प्राप्त किया है, उसे अपने खेतों तक जरूर ले जाएं, तभी प्रशिक्षण की सार्थकता सही साबित हो सकेगी़ उन्होंने कहा कि सभी किसान मिल कर सामूहिक खेती करें एवं उत्पाद को मूल्यवर्द्धित कर अधिक आय कमा सकते है़ं उन्होंने कहा कि किसानों के लिए किसान डायरी रामायण के समान है़ खेती से संबंधित जो भी जानकारी लेनी हो, वह उसी डायरी में वैज्ञानिकों के मोबाइल नम्बर के साथ है़ मसाला वैज्ञानिक डॉ. एके मिश्रा ने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से मसाला उत्पादन करने से अधिक आमदनी हो सकेगी़ मौके पर तेलहन समन्वयक विक्रम भारती ने कहा कि वर्तमान समय में तेलहन उत्पादन समय की जरूरत है़ समारोह का संचालन डाॅ.संजय कुमार सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. ब्रजेश कुमार ने किया़ मौके पर डाॅ. राजेश सिंह, प्रशिक्षणार्थी रुबी कुमारी, आर्यन राज, धीरज कुमार, विकास कुमार, अखिलेश कुमार, हरिओम आदि उपस्थित थे़
संबंधित खबर
और खबरें