जल संसाधन विभाग युद्धस्तर पर कर रहा काम, कृषि उत्पादन और आय में वृद्धि का लक्ष्य
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नहरों के पुनर्स्थापन और लाइनिंग का कार्य प्रगति पर
इसके अतिरिक्त, तिरहुत मुख्य नहर के कुछ खंडों का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। वि.दू. 790.00 (240.85 किमी) से वि.दू. 806.40 (245.85 किमी) और वि.दू. 806.40 (245.85 किमी) से वि.दू. 827.70 (252.34 किमी) तक मुख्य नहर का निर्माण, लाइनिंग और आवश्यक संरचना निर्माण का काम पूर्ण हो चुका है. इन कार्यों के परिणामस्वरूप नहर की जल वहन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे सिंचाई व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार आया है.
इन प्रखंडों के किसानों को मिलेगा लाभ
इन महत्वाकांक्षी नहर परियोजनाओं से जिले के मोतीपुर, साहेबगंज, मरवन, कांटी, मुरौल, मुशहरी, कुढ़नी और सकरा प्रखंड के किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे. खेतों तक पानी की बेहतर और सुनिश्चित आपूर्ति से समय पर बुवाई और सिंचाई संभव हो पाएगी, जिससे कृषि उत्पादन बढ़ने और किसानों की आय में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। यह पहल जिले की कृषि अर्थव्यवस्था को नया आयाम देगी और किसानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सहायक सिद्ध होगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है