तिरहुत मुख्य नहर का कायाकल्प, किसानों को मिलेगी पर्याप्त सिंचाई

Farmers will get adequate irrigation

By Prabhat Kumar | July 7, 2025 8:33 PM
an image

जल संसाधन विभाग युद्धस्तर पर कर रहा काम, कृषि उत्पादन और आय में वृद्धि का लक्ष्य

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नहरों के पुनर्स्थापन और लाइनिंग का कार्य प्रगति पर

इसके अतिरिक्त, तिरहुत मुख्य नहर के कुछ खंडों का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। वि.दू. 790.00 (240.85 किमी) से वि.दू. 806.40 (245.85 किमी) और वि.दू. 806.40 (245.85 किमी) से वि.दू. 827.70 (252.34 किमी) तक मुख्य नहर का निर्माण, लाइनिंग और आवश्यक संरचना निर्माण का काम पूर्ण हो चुका है. इन कार्यों के परिणामस्वरूप नहर की जल वहन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे सिंचाई व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार आया है.

इन प्रखंडों के किसानों को मिलेगा लाभ

इन महत्वाकांक्षी नहर परियोजनाओं से जिले के मोतीपुर, साहेबगंज, मरवन, कांटी, मुरौल, मुशहरी, कुढ़नी और सकरा प्रखंड के किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे. खेतों तक पानी की बेहतर और सुनिश्चित आपूर्ति से समय पर बुवाई और सिंचाई संभव हो पाएगी, जिससे कृषि उत्पादन बढ़ने और किसानों की आय में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। यह पहल जिले की कृषि अर्थव्यवस्था को नया आयाम देगी और किसानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सहायक सिद्ध होगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version