Bihar Crime: लव अफेयर से नाराज पिता बना हैवान, नाबालिग बेटी को टुकड़े-टुकड़े कर भट्ठी में जलाया

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम-प्रसंग से नाराज एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की हत्या कर शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की. चौकीदार की सतर्कता से यह सनसनीखेज मामला उजागर हुआ.

By Abhinandan Pandey | May 3, 2025 8:16 AM
feature

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है, जिसमें पिता ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर 24 अप्रैल की शाम बेटी की जान ली और साक्ष्य छिपाने के लिए शव के टुकड़े कर मिट्टी के बर्तन पकाने वाली भट्ठी में जला दिया.

गांव के चौकीदार ने दी थाना में सूचना

घटना का खुलासा तब हुआ जब गांव के चौकीदार अनिल कुमार को वारदात की भनक लगी. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए थानेदार रंजीत कुमार को पूरी जानकारी दी. इसके आधार पर किशोरी के पिता के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने 30 अप्रैल की देर रात मुख्य आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए अन्य आरोपियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

पार्टी के दौरान की बेटी की हत्या

ग्रामीणों के अनुसार, 24 अप्रैल की शाम आरोपित के घर पर डीजे और पार्टी का माहौल था, उसी दौरान किशोरी की हत्या की गई. वारदात को अंजाम देने के बाद शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई. यह पूरी योजना बेहद शातिराना ढंग से रची गई थी.

मार्च में प्रेमी संग भाग गई थी युवती

बताया जाता है कि किशोरी का एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मार्च महीने में दोनों घर से भाग गए थे, जिसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की और थाने में शिकायत दी. सामाजिक दबाव और पुलिस कार्रवाई के डर से युवक के पिता ने दोनों को 19 मार्च को थाने में आत्मसमर्पण करवा दिया. लड़की को उसके पिता के हवाले कर दिया गया, लेकिन दोनों के बीच बातचीत बनी रही, जिससे पिता नाराज था.

पुलिस ने क्या कहा?

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि चौकीदार की सतर्कता के चलते मामला उजागर हुआ. आरोपी पिता की निशानदेही पर अन्य सहयोगियों की भी तलाश जारी है. इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है, जहां एक पिता ने अपनी ही संतान को प्रेम करने की सजा मौत देकर दी.

Also Read: बिहार में शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला: अब हेडमास्टर नहीं संभालेंगे ये जिम्मेदारी, 13 मई से पायलट प्रोजेक्ट लागू

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version