इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज ऑनलाइन उपस्थिति में लगातार मिल रही गड़बड़ी
डीइओ ने शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण, पेड़ और सड़क की फोटो डाल रहे शिक्षक
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने में शिक्षकों की ओर से लगातार गड़बड़ी की जा रही है. कई शिक्षकों की उपस्थिति में इस प्रकार का मामला सामने आया है कि इंट्री के समय महिला शिक्षक उपस्थिति दर्ज करा रही हैं. वहीं एग्जिट के समय उन्हीं की आइडी से पुरुष शिक्षक आउट करते दिख रहे हैं. कई शिक्षक लाइव तस्वीर की जगह अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो अपलोड कर रहे हैं. उमवि चंदौली हिंदी कटरा के शिक्षक मो.नेमातुल्लाह से स्पष्टीकरण मांगा गया है. ये स्कूल से 80-90 किलोमीटर दूर से ही मार्क ऑन ड्यूटी कर रहे हैं. साथ ही मूल तस्वीर की जगह छद्म छवि का उपयोग किया जा रहा है. उमवि डुमरिया मोतीपुर की शिक्षक अमिता कुमारी उपस्थिति दर्ज करते समय अपनी सेल्फी की जगह सड़क या भवन की तस्वीर अपलोड कर रही हैं.
मास्क लगा दूसरे की उपस्थिति दर्ज करा रहे शिक्षक :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है