12 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार महिला धंधेबाज को पांच साल की कारावास

Female trafficker sentenced to five years' imprisonment

By Prabhat Kumar | July 18, 2025 9:07 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर विशेष एनडीपीएस एक्ट-2 कोर्ट ने दो साल पहले 12 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार की गयी महिला धंधेबाज बच्ची देवी को पांच साल के कठोर कारावास और 50 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है. अगर दोषी महिला अर्थदंड की राशि जमा नहीं करती है, तो उसे छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा. दोषी बच्ची देवी नगर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट पुल के नीचे झील नगर की निवासी है. यह मामला तत्कालीन सिकंदरपुर ओपी अध्यक्ष देवव्रत कुमार के बयान पर 5 सितंबर 2023 को एफआइआर दर्ज होने के साथ सामने आया था, जिसमें बच्ची देवी को आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने उसे 6 सितंबर, 2023 को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया था. प्रभारी विशेष लोक अभियोजक मुकेश प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने बच्ची देवी के खिलाफ 20 अक्टूबर 2023 को चार्जशीट दायर की थी. उसे 4 जनवरी 2024 को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इस केस में चार गवाहों की गवाही कराई गयी थी. तत्कालीन सिकंदरपुर ओपी अध्यक्ष देवव्रत कुमार ने अपनी एफआइआर में बताया था कि 5 सितंबर को एक विशेष छापेमारी अभियान के दौरान जब वह अखाड़ाघाट पुल के नीचे पहुंचे, तो उन्होंने एक महिला को अपने हाथ में लिए कुछ सामान को अपने शरीर में छिपाते हुए देखा. शक होने पर उन्होंने महिला का नाम-पता पूछा और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान महिला के पास से 12 पुड़िया स्मैक मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version