मुजफ्फरपुर: मकसूदपुर में ट्रक व हाइवा की भीषण टक्कर, दोनों के चालक की मौत

मुजफ्फरपुर: जिले के रामपुरहरि थाना क्षेत्र के एनएच-77 पर मकसूदपुर चिमनी के पास ट्रक व हाइवा की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों ही गाड़ियों के चालक की मौके पर मौत हो गई. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

By Prashant Tiwari | June 29, 2025 9:06 PM
an image

मुजफ्फरपुर: जिले के रामपुरहरि थाना क्षेत्र के एनएच-77 पर मकसूदपुर चिमनी के पास शनिवार की देर रात ट्रक व हाइवा की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों वाहनों के चालक की मौत हो गयी और एक युवक जख्मी हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही जिला पार्षद हिमांशु गुप्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से बचाव कार्य किया. 

16 चक्का ट्रक पर लदा था सीमेंट

उन्होंने बताया कि आमने-सामने की टक्कर में सीमेंट के बोरा लदे 16 चक्का ट्रक का चालक व औराई के बेदौल असली गांव के 33 वर्षीय श्याम पंडित व रोहतास जिले का खाली हाइवा के चालक पंकज कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं एक जख्मी युवक को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस जांच में जुटी

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस जख्मी का नाम बताने में असमर्थ है. दोनों गाड़ी पुलिस के कब्जे में है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग पर सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो गयी है. 

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी पड़ी भारी, दो युवक गिरफ्तार, दी थी वर्दी उतरवाने की धमकी 

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version