Home बिहार मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस में नशे में धुत यात्रियों के बीच जमकर मारपीट

मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस में नशे में धुत यात्रियों के बीच जमकर मारपीट

0
मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस में नशे में धुत यात्रियों के बीच जमकर मारपीट

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर से सूरत जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में नशे में धुत यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हुई. यह घटना बीते दिनों रविवार को ट्रेन के जनरल बोगी में हुई, जिससे अन्य यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेन में सफर कर रहे अभिराम कुमार नाम के यात्री ने स्थिति अनियंत्रित होने पर रेलवे सेवा व रेलमदद को एक्स हैंडल पर टैग कर मदद की मांग की. साथ ही मारपीट का वीडियो भी शेयर कर दिया. बताया कि कुछ यात्री शराब के नशे में बुरी तरह धुत्त थे और आपस में गाली-गलौज कर रहे थे. देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि वे एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे. मारपीट के दौरान बोगी में अफरा-तफरी मच गयी. और महिला एवं बच्चे डर के मारे चीखने लगे. ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन नशे में धुत यात्री किसी की सुनने को तैयार नहीं थे. वीडियो वायरल होने के साथ रेलवे के अधिकारियों की हलचल तेज हो गयी. मामले में आरपीएफ इस्ट सेंट्रल व आरपीएफ सोनपुर की ओर से हाजीपुर व एसआरपी मुजफ्फरपुर को सूचित किया गया. जिसके बाद गाड़ी-19054 में स्कॉट को भेज कर मामला शांत कराया गया है.

जनसेवा एक्सप्रेस में बुजुर्ग दंपति का सामान लूटा

मुजफ्फरपुर से भागलपुर जा रही गाड़ी-13420 जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग दंपति का सामान लूट लिया. यह घटना ट्रेन के एस-3 बोगी में बीते रविवार की देर रात हुई. जब गाड़ी बछवारा के पास थी. इस बारे में आनंद कुमार ने एक्स हैंडल पर पूरी जानकारी देते हुए रेलवे के अधिकारियों से शिकायत की. मामले में बरौनी से लेकर संबंधित रूट पर आरपीएफ को जांच के लिए निर्देश दिया गया है. इस घटना से पीड़ित दंपति सदमे में हैं. बताया कि बैग में कुछ कीमती सामान था.

सप्तक्रांति एक्सप्रेस में शराबियों ने किया हो-हल्ला

आनंद विहार से मुजफ्फरपुर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस में बीते रविवार की रात अचानक से हो-हल्ला होने पर यात्रियों की नींद उड़ गयी. यात्रियों ने बताया कि गाड़ी के थर्ड एसी-बी-2 व बी-4 में कुछ लोग शराब के नशे में हो-हल्ला कर रहे है. जिसके कारण अन्य यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version