मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ले में सोमवार को दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक युवक का सिर फट गया. घायल को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित पक्ष ने बताया कि मामूली कहासुनी के बाद दूसरे पक्ष ने अचानक हमला कर दिया. लाठी-डंडे से पीटा गया. परिजनों ने नगर थाना में लिखित शिकायत दी है. एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. नगर थाना पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें