पीट पीट कर हत्या मामले में भाई के बयान पर पांच पर प्राथमिकी

FIR against five based on brother's statement

By SUMIT KUMAR | April 10, 2025 8:31 PM
an image

संवाददाता मुजफ्फरपुर अहियापुर थाने के चंद्रवार दामोदरपुर में बुधवार को देर रात शिवचंद्र साहनी की ससुराल पक्ष द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी, जिसके बाद गुरुवार को मृतक के भाई शिवनाथ साहनी के बयान पर एफआईआर दर्ज करायी है. इसमें मृतक के ससुराल पक्ष के पांच लोगों को नामजद किया गया है. शिवनाथ साहनी ने बयान में बताया है की बुधवार शाम करीब 7 बजे शिवचंद्र अपने घर पर था. तभी ससुराल पक्ष के बेचन साहनी राजू साहनी कालिया देवी शिव दुलारी देवी व भगवती देवी ये सभी मिल कर आये और गाली-गलौज करते हुए उसे जबरन घर से बाहर खींच लाये. दरवाजे पर ही उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी. बचाने आई उसकी पत्नी सजीला देवी को भी धक्का देकर गिरा दिया गया और उसके साथ मारपीट करने लगा. उसके भाई का गला दवा कर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजन और ग्रामीण गंभीर रूप से घायल शिवचंद्र को एसकेएमसीएच लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version