नौ लाख की राशि गबन मामले मे 14 पर एफआईआर दर्ज

नौ लाख की राशि गबन मामले मे 14 पर एफआईआर दर्ज

By PRASHANT KUMAR | June 26, 2025 10:49 PM
an image

बोचहां, मुजफ्फरपुर थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर माइक्रो फाइनेंस शाखा से नौ लाख 65 हजार रुपये गबन का मामला प्रकाश में आया है. इसके बाद एरिया मैनेजर ने 14 कर्मियों पर गबन का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराया है. एरिया मैनेजर बिट्टू कुमार ने पुलिस को बताया कि जनवरी 2025 में कर्मी ने ताला लगाकर शाखा बंद कर दिया. क्षेत्र में वितरण किए गए लोन की राशि को अवैध तरीके से वसूली कर लिया गया. जब ऑडिट टीम व जांच टीम पहुंची तो मामला सामने आया. इसके बाद सभी कार्यरत कर्मी को लीगल नोटिस भेजा गया लेकिन गबन की राशि छह माह बीत जाने के बाद भी जमा नहीं किया गया है. मामले में उसने समस्तीपुर जिला के सोमनाहा गांव के देवा कुमार, मुफस्सिल थाना के हरपुर सिधीया के दुर्गेश कुमार, सीतामढ़ी जिला के बनगांब गोट के इंद्रजीत कुमार सिंह, कुआरी मदन गांव के गुडडू कुमार सिंह, वैशाली जिला के सहरिया सहदई बुजुर्ग के श्रवण कुमार, मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के दुबहां बुजुर्ग के विजय कुमार, मुहब्बतपुर गांव के विशाल सिंह, बोचहां थाना के दहिवन मोहनपुर गांव के पंकज कुमार, गोरौल थाना के केशरावां गांव के विक्रांत कुमार, मुजफ्फरपुर रमना के मनोज कुमार सिंह के पुत्र पुष्कर, शिवहर जिला के महुअरिया गांव के नवनीत कुमार, पश्चिम चम्पारण बेतिया जिला के एमजेके नगर राजा पाण्डेय, पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र के बहुरूपिया गांव के राहुल कुमार और चकिया थाना क्षेत्र के कोआबा अंबेडकर नगर गांव के नीरज कुमार पर गबन का आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version