प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता के साथ तीन माह पूर्व आम के बगीचा में झोपड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया गया था. मामले को लेकर महिला ने थाने में आवेदन दिया है़ कहा है कि लोक-लाज के भय से उसने यह बात किसी को नहीं बतायी थी. महिला ने आवेदन में कहा है कि 28 फरवरी को जब वह शौच के लिए निकली, तो आरोपी अनिल शाह ने पीछे से आकर गमछा से मुंह बांध दिया और आम के बगीचा में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के चिल्लाने पर उसकी पुत्री और उसकी गोतनी दौड़ कर बगीचा में स्थित झोपड़ी में पहुंची. दोनों को आते देख आरोपी अनिल शाह भाग खड़ा हुआ. भागते हुए चेतावनी दी कि अगर उसने प्राथमिकी दर्ज करायी या किसी को बतायी तो उसको जान से मार देंगे. बताया कि पहले से आरोपी उसको देखकर गंदा इशारा करता था तथा पैसा का लालच देकर बुलाता था. उससे तंग आकर उसने अपने पति को सारी बात बतायी. इसके बाद शुक्रवार की रात में मुशहरी थाना में पति के साथ जाकर आवेदन दिया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि अनिल साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें