मुजफ्फरपुर में 6 घंटे तक धू-धूकर जलती रही प्लाइवुड फैक्ट्री, एक करोड़ का नुकसान

मुजफ्फरपुर में प्लाइवुड फैक्ट्री में आग लगने से एक करोड़ की संपत्ति का नुकसान हो गया. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी गयी है. आग लगने की वजह से फैक्ट्री में सो रहे मजदूरों में अफरातफरी मच गई

By Anand Shekhar | May 4, 2024 9:49 PM
feature

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मेघुआ मोरसंडी गांव स्थित एक प्लाइवुड फैक्ट्री में शुक्रवार की रात आग लगने से करीब एक करोड़ की संपत्ति धू-धूकर जल गयी. सूचना के बाद दर्जनों की संख्या में पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि शनिवार की शाम तक फैक्ट्री में यत्र-तत्र लोग आग बुझाते रहे. प्लाइवुड फैक्ट्री स्थानीय मुखिया पति पवन राय की बतायी जा रही है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है.

फैक्ट्री में सो रहे मजदूरों में मची अफरातफरी

जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे फैक्ट्री के मजदूर काम समाप्त करके घर चले गये थे. कुछ फैक्ट्री के अंदर सो रहे थे. रात करीब 12 बजे के बाद फैक्ट्री से आग की लपटें निकलने लगीं. इससे फैक्ट्री में सो रहे मजदूरों में अफरातफरी मच गयी. आग की लपटें जैसे-जैसे तेज होती गयी, आसपास के फैक्ट्री के संचालकों की बेचैनी बढ़ गयी. लोगों ने फैक्ट्री के मालिक पवन राय और अग्निश्मन दस्ते को सूचना दी.

छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

अग्निश्मन दस्ते के पहुंचने तक स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गये. दर्जनों की संख्या में पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने काफी मशक्कत के बाद करीब छह घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में प्रेस मशीन, फाली पत्ता, तैयार प्लाइ, फैक्ट्री का बुनियादी ढांचा जल गया.

आकलन रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई

फैक्ट्री के मालिक पवन राय ने बताया कि घटना में करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कई माह से तैयार प्लाइ की सप्लाई नहीं की गयी थी. सब स्टॉक में पड़ा था. शनिवार को विधायक डॉ अरुण कुमार सिंह, बीडीओ संजीव कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह, मुखिया सह मजदूर संघ के अध्यक्ष ललन कुमार यादव, नगर सभापति कुमार राघवेंद्र राघव, पैक्स अध्यक्ष मणिभूषण शर्मा, यशवंत राय मौके पर पहुंचकर पवन राय से मुलाकात की और दुख जताया़ सीओ रुचि कुमारी ने बताया कि राजस्व क्षति के आकलन के लिए कर्मी को मौके पर भेजा गया है. आकलन रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Also Read : पटना के आग का तांडव, चितकोहरा में आग से जले कई आशियाने, विकास भवन में आग लगने के बाद दफ्तरों से बाहर निकले अधिकारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version