नकटा कोठी गांव में हुई अगलगी में लाखों के सामान नष्ट प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के नकटा कोठी गांव में बुधवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इस घटना में चार घर समेत लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी. शिक्षक विकास कुमार सिंह की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया. अगलगी में अरुण कुमार सिंह, संजय सिंह, विजय सिंह एवं अकिंद्र सिंह के घर जल गये़ बताया गया कि अरुण कुमार सिंह के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इसके बाद देखते ही देखते आग ने चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया. गृहस्वामी ने बताया कि अगलगी में एक साइकिल, आभूषण, कपड़े, फर्नीचर, बर्तन, अनाज समेत लाखों रुपये के सामान जल गये. मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि प्रह्लाद ठाकुर ने पीड़ितों से मिल कर ढांढ़स बंधाया और उचित मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की. वहीं प्रभारी सीओ मुकेश कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को क्षति का आकलन करने के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर मुआवजा दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें