चूल्हे की निकली चिंगारी से लगी आग, तीन घर जले, वृद्ध झुलसे

चूल्हे की निकली चिंगारी से लगी आग, तीन घर जले, वृद्ध झुलसे

By ABHAY KUMAR | March 18, 2025 10:30 PM
an image

अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया प्रतिनिधि, गायघाट थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गयी, जिसमें तीन घर जल गये़ घटना में घर में रखी एक बाइक, तीन साइकिल, अनाज समेत सभी सामान जल गये. वहीं 65 वर्षीय योगेन्द्र पंडित बीमार होने के कारण भाग नहीं सके, जिससे बुरी तरह झुलस गये़ एक गाय भी झुलस गयी. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी़ परिजन आनन-फानन में एसकेएमसीएच ले गये, जहां उनका इलाज चल रहा है. सरपंच पुत्र ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि आग सबसे पहले योगेन्द्र पंडित के घर में लगी. जबतक लोग पहुंचे, तब तक पछुआ हवा के कारण आग की लपटें दिनेश पंडित और मनोज पंडित के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में घर में रखी एक बाइक, तीन साइकिल, अनाज समेत सभी सामान जल गये. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. सीओ शिवांगी पाठक ने कहा कि क्षति के आकलन के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. पीड़ित परिवारों को भोजन के लिए संबंधित जन वितरण प्रणाली के दुकानदार से राशन की व्यवस्था करा दी गयी है. राजस्व कर्मचारी की रिपोर्ट के बाद सहायता उपलब्ध करा दी जायेगी़

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version