Bihar Crime: यूट्यूब कॉमेडियन के घर पर 20 से 25 राउंड फायरिंग, 6 महीने पहले मांगी थी 10 लाख की रंगदारी

Bihar Crime: ग्रामीणों ने बताया कि गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर पहले लगा कि कोई पटाखा फोड़ रहा है. परंतु गाली-गलौज किये जाने की आवाज सुनकर पास में ही चाय दुकान पर बैठे लोग जब बाहर निकले, तो अपराधियों ने उन लोगों की तरफ भी फायरिंग कर दी.

By Paritosh Shahi | March 17, 2025 7:36 PM
an image

Bihar Crime: साहेबगंज सीएचसी के पास स्थित यूट्यूब कॉमेडियन मो सैफुल के घर पर सोमवार की सुबह अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. भागने के दौरान झपही देवी के पास एक युवक को गोली मार दी़ युवक को एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है. ग्रामीणों ने 20-25 राउंड गोली चलाये जाने की बात कही है. इसके बाद दोनों अपराधी पूरब की ओर भाग निकले. इस दौरान डालडा चौक के झपही देवी के पास नवानगर निवासी रामजी दास (30) को गोली मार दी, जो उनकी बांह में लगी. आनन-फानन में उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के समय युवक शौच के लिए जा रहा था. ग्रामीणों की मानें तो अपराधियों ने ब्लॉक गेट, केशव चौक और इंद्रदेव चौक के पास भी हवाई फायरिंग की. 20 से 25 राउंड फायरिंग किये जाने की बात कही गयी है.

नकाबपोश दो अपराधियों ने चलायी गोली

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब छह बजे एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधी पूरब की दिशा से आये और सीएचसी परिसर पहुंचे. वहां से बाइक मोड़कर मो सैफुल के घर के सामने पहुंच गये और उनके घर के सामने सड़क के दूसरे किनारे बाइक खड़ी कर दी. बाइक से उतरते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. मो सैफुल ने बताया कि वे घर के दूसरे तल पर थे. फायरिंग की आवाज सुनकर उन्होंने खिड़की खोलना चाहा, तभी खिड़की पर भी फायरिंग की गयी़ खिड़की में छेद हो गया है. हमले में मो सैफुल बाल-बाल बच गये. उनकी दुकान के शटर पर भी कई राउंड फायरिंग की गयी, जिस कारण शटर में कई छेद हो गये हैं.

मनी मेराज की टीम में काम करते हैं मो सैफुल

मो सैफुल ने बताया कि वे यूट्यूब कॉमेडियन मनी मेराज की टीम में काम करते हैं. छह माह पहले उनके मोबाइल पर मैसेज कर रंगदारी के रूप में 10 लाख रुपये मांगे गये थे. उन्होंने मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी. चर्चा के अनुसार, एक लोकल आपराधिक गिरोह के अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

हर हाल में अपराधियों की होगी गिरफ्तारी : एसडीपीओ

सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ कुमार चंदन एवं थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया़ साथ ही मो सैफुल से आवश्यक जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जिसने भी घटना को अंजाम दिया है, हर हाल में उसकी गिरफ्तारी होगी.

इसे भी देखें: Video: बिहार में फिर पुलिस पर हमला, थाना की पास हुई पत्थरबाजी, बचाने के लिए खुद को किया बंद

इसे भी पढ़ें: 25 करोड़ के यज्ञ में दक्षिणा के लिए पंडितों ने जमकर काटा बवाल, विरोध में किया सड़क जाम, 2100 ब्राह्मणों का इंटरव्यू से हुआ था सेलेक्शन

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version