नकाबपोश दो अपराधियों ने चलायी गोली
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब छह बजे एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधी पूरब की दिशा से आये और सीएचसी परिसर पहुंचे. वहां से बाइक मोड़कर मो सैफुल के घर के सामने पहुंच गये और उनके घर के सामने सड़क के दूसरे किनारे बाइक खड़ी कर दी. बाइक से उतरते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. मो सैफुल ने बताया कि वे घर के दूसरे तल पर थे. फायरिंग की आवाज सुनकर उन्होंने खिड़की खोलना चाहा, तभी खिड़की पर भी फायरिंग की गयी़ खिड़की में छेद हो गया है. हमले में मो सैफुल बाल-बाल बच गये. उनकी दुकान के शटर पर भी कई राउंड फायरिंग की गयी, जिस कारण शटर में कई छेद हो गये हैं.
मनी मेराज की टीम में काम करते हैं मो सैफुल
मो सैफुल ने बताया कि वे यूट्यूब कॉमेडियन मनी मेराज की टीम में काम करते हैं. छह माह पहले उनके मोबाइल पर मैसेज कर रंगदारी के रूप में 10 लाख रुपये मांगे गये थे. उन्होंने मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी. चर्चा के अनुसार, एक लोकल आपराधिक गिरोह के अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
हर हाल में अपराधियों की होगी गिरफ्तारी : एसडीपीओ
सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ कुमार चंदन एवं थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया़ साथ ही मो सैफुल से आवश्यक जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जिसने भी घटना को अंजाम दिया है, हर हाल में उसकी गिरफ्तारी होगी.
इसे भी देखें: Video: बिहार में फिर पुलिस पर हमला, थाना की पास हुई पत्थरबाजी, बचाने के लिए खुद को किया बंद
इसे भी पढ़ें: 25 करोड़ के यज्ञ में दक्षिणा के लिए पंडितों ने जमकर काटा बवाल, विरोध में किया सड़क जाम, 2100 ब्राह्मणों का इंटरव्यू से हुआ था सेलेक्शन
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध