गरहां थाना के मुरादपुर की घटना, बोचहां में हाइस्कूल के पीछे मिली बाइक प्रॉपर्टी डीलर ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत प्रतिनिधि, बोचहां गरहां थाना क्षेत्र के मुरादपुर में शुक्रवार की रात बाइक सवार बदमाश ने दरवाजे पर बैठे प्रोपर्टी डीलर हरि भगत पर हत्या की नीयत से फायरिंग कर दी़ हालांकि गोली फंस जाने के कारण फायर नहीं हो सकी़ इसके बाद डीलर के शोर मचाते ही बदमाश वहां से भाग निकला़ सूचना पर गरहां थानाप्रभारी आशीष कुमार ठाकुर पहुंचे और मामले की छानबीन की़ वहीं शनिवार की सुबह बदमाश की बाइक उच्च विद्यालय, बोचहां के पीछे लावारिश स्थिति में मिली, जिसे बोचहां पुलिस ने जब्त कर लिया़ मामले में प्रॉपर्टी डीलर ने चार लोगों को नामजद किया है़ मामले को लेकर हरि भगत ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की देर शाम वह अपने दरवाजे पर बैठे थे़ तभी बाइक सवार एक बदमाश आया और पहले ककराचक जाने वाले रास्ते में गया़ कुछ देर बाद वह लौट कर आया और सीधे उसके सीने के पास पिस्टल लेकर फायर करने की कोशिश की़ लेकिन गोली फंस जाने के कारण फायर नहीं हो सकी़ इसके बाद वह जान बचाने के लिए घर में भाग गया़ उसके बाद बदमाश ने फिर फायरिंग की, लेकिन फिर गोली फंस गयी़ इसी बीच पत्नी के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटने लगे़ प्रॉपर्टी डीलर ने जमीन विवाद में कुछ लोगों द्वारा शूटर से हत्या कराने के प्रयास करने का आरोप लगाया है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़ थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रोपर्टी डीलर ने बदमाश द्वारा गोली चलाने की सूचना दी थी़ मौके से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ और न ही किसी ने गोली चलने की आवाज होने की पुष्टि की है़ जिस बाइक से बदमाश गया था, वह लावारिश हालत में बरामद हुई है़ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है़ बाइक का नंबर छपरा जिले का है़ शनिवार की सुबह टहलने निकले लोगों ने सड़क किनारे बाइक पड़ी देखी़ गाड़ी में चाबी लगी हुई थी़ थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बाइक पर छपरा जिले का कोड अंकित है़ गाड़ी का चेसिस नंबर भी घिसा हुआ है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें