Muzaffarpur : पिकअप पर मछली लेकर जा रहे चालक की गोली मार हत्या

Muzaffarpur : पिकअप पर मछली लेकर जा रहे चालक की गोली मार हत्या

By ABHAY KUMAR | May 28, 2025 8:07 PM
an image

प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र में पोखरैरा टोल प्लाजा के समीप मंगलवार की देर रात अपराधियों ने एक पिकअप चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटनास्थल पर काफी कम खून गिरे से अन्यत्र चालक की हत्या कर घटनास्थल पर शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त की गयी़ घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे वाहनों की कतारें लग गयी़ं पुलिस के हत्यारों की गिरफ्तारी व कार्रवाई के आश्वासन पर लोग शांत हुए़ मृतक की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के मनिकपुर निवासी राजकुमार राय (38) के रूप में हुई है. वह अपने निजी पिकअप को भाड़े पर चलाता था. इसी क्रम में मंगलवार की रात भी सरैया बाजार के होलसेल मछली व्यवसायी जिया लाल सहनी की मछली मुजफ्फरपुर बाजार समिति से लेकर मंगलवार की रात करीब तीन बजे आ रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने चालक के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं परिजनों का कहना है कि राजकुमार मंगलवार की रात लगभग 10 बजे अपनी पिकअप लेकर मुजफ्फरपुर स्थित बाजार समिति मछली लेने गया था. रात 2 बजे पत्नी द्वारा फोन करने पर मोबाइल बंद मिला. उधर, जैतपुर थानाप्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पिकअप का गेट खुला हुआ था तथा शव गाड़ी के पीछे गिरा हुआ था. वहीं उसके पास ही गाड़ी की चाबी भी पड़ी हुई थी. घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है. घटनास्थल पर काफी कम खून गिरने को लेकर अन्यत्र हत्या कर शव घटनास्थल पर फेंके जाने की आशंका व्यक्त की गयी़ वहीं पिकअप में लोड मछली पूर्णतः सही स्थिति में होने के कारण पुलिस ने लूट की घटना से इनकार किया है. साथ ही बताया कि घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान को लेकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. वहीं सीडीआर आने के बाद ही हत्या के कारणों की जानकारी मिल पायेगी. आक्रोशित ग्रामीणों ने रेवा रोड को किया जाम इधर, पोस्टमार्टम के बाद शव बुधवार की दोपहर के बाद घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने अवरोध खड़ा कर बीएसएनएल टावर से सटे चालक (मृतक) के दरवाजे के पास एनएच-722 रेवा रोड जाम कर त्वरित कार्रवाई कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. साथ ही टॉल प्लाजा पर रहने वाले असामाजिक तत्व के लोगों पर हत्या करने की आशंका भी व्यक्त की़ एनएच-722 एक घंटे तक जाम रहने से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन, थानाध्यक्ष सरैया सुभाष मुखिया व सरैया नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद दिलीप राय सहित अन्य आक्रोशित लोगों ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया. वहीं एसडीपीओ ने हत्यारे को चिन्हित कर जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम समाप्त कराकर यातायात बहाल कराया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version